उत्तराखंड राज्य में के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में आगामी 9 जनवरी से मौसम में बदलाव देखने के लिए मिलने वाला है। मौसम विभाग ने 9 और 10 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश वहीं ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने की आशंका जताई हैं। मौसम विभाग की ओर से अगले पांच दिनों के लिए मैदानी क्षेत्रों में कोहरे का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।इसके साथ ही उधम सिंह नगर और हरिद्वार में कुछ इलाकों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, चंपावत, नैनीताल और पौड़ी में सुबह और शाम के समय मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। एक दिन पहले मौसम विभाग ने 2024 के पहले सप्ताह के दौरान सुबह और रात के दौरान घने कोहरे को लेकर देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।