उत्तराखंड राज्य के रुद्रपुर नेशनल हाईवे पर अचानक बेसन से लदा ट्रक पलट गया। बताया जा रहा है की ट्रक राजधानी दिल्ली से राजधानी कंपनी के बेसन के कट्टे लेकर निकला था। गदरपुर रोड पर अचानक पीछे के पहिए का एक्सल टूटने के साथ ही ट्रक का टायर फट गया। जिससे बाद ट्रक पलटा और 50 मीटर तक घसीटता चला गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई वाहन ट्रक की चपेट में नहीं आया। हालांकि चालक और हेल्पर को चोट नहीं आई है। ये ट्रक बिलासपुर की किसी ट्रांसपोर्ट कंपनी का था।