![](https://i0.wp.com/akfastnews.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG_20240604_083610.jpg?fit=436%2C429&ssl=1)
उत्तराखंड राज्य में लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार 91 हजार से ज्यादा पोस्टल बैलेट हार-जीत में अहम साबित हो सकते हैं। गढ़वाल लोकसभा सीट पर जहां सबसे ज्यादा 28,342 पोस्टल बैलेट हैं तो वहीं हरिद्वार में सबसे कम 11,019 हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया, इस बार कुल 27,156 कर्मचारियों ने मतदान से एक दिन पूर्व तक पोस्टल बैलेट से अपना वोट डाला था। इसी प्रकार 85 से अधिक आयु व दिव्यांग श्रेणी में 12,670 वोट पड़े हैं। वहीं, 52,053 सैन्य वोट हैं, जो दो जून तक प्राप्त हो चुके थे। पहले जो भी पोस्टल बैलेट प्राप्त हो जाएंगे, सभी मतगणना का हिस्सा बनेंगे। बताया, इस प्रकार 91, 879 पोस्टल बैलेट अब तक सामने आ चुके हैं, जिनकी संख्या थोड़ी और बढ़ सकती है। हर टेबल पर अधिकतम 500 पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी।
लोकसभा पोस्टल बैलेट की संख्या–
टिहरी 18,392
गढ़वाल 28,342
अल्मोड़ा 21,789
नैनीताल 12,337
हरिद्वार 11,019