प्रदेश में भूमि का सटीक डिजिटल रिकॉर्ड तैयार करने की दिशा में फ्लाइंग सर्वे पूरा होने के बाद अब ग्राउंड ट्रूथिंग (भू-सत्यापन) की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इसके लिए भगवानपुर में राजस्व विभाग की टीमों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही मौके पर सत्यापन कार्य को सुचारु बनाने के लिए रोवर्स मशीनें भी उपलब्ध कराई गई हैं। नक्शा प्रोजेक्ट के अंतर्गत राज्य के चार निकाय अल्मोड़ा, भगवानपुर, किच्छा और नरेंद्र नगर को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना गया है। इनमें से तीन जगहों पर पहला चरण यानी फ्लाइंग सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है, जबकि नरेंद्र नगर में कार्य प्रगति पर है। अब अगले चरण में इन सर्वेक्षणों से प्राप्त आंकड़ों का जमीन पर सत्यापन किया जाएगा, ताकि भूमि रिकार्ड को पूरी तरह सटीक और डिजिटल स्वरूप में तैयार किया जा सके।
