प्रदेश के कुमाऊं और गढ़वाल में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से प्रदेश के कई मार्ग बाधित हो गए। वहीं, मंगलवार दोपहर मलबा आने से पौड़ी नेशनल हाईवे पर भी आवाजाही बाधित रही। जिसके चलते कोटद्वार का गढ़वाल से संपर्क कट गया। नेशनल हाईवे और इसके वैकल्पिक मार्ग के रूप में प्रयोग होने वाला कोटद्वार पुलिंडा बल्ली मोटर मार्ग बंद होने से पर्वतीय क्षेत्र से ड्यूटी कर लौट रहे अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षक दुगड्डा में ही फंसे हुए हैं। पीएमजीएसआई और एनएच खंड की ओर से दोनों मार्गों को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन लगातार बारिश होने के कारण दोनों ही मार्गों पर बोल्डर और मलबा गिरने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा।
