नैनीताल जिले के भवाली क्षेत्र में स्थित कैंची धाम के नीब करौरी बाबा (नीम करौली) के दर्शन के लिए देश-विदेश से पहुंचने वालों भक्तों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। भक्तों की सुविधा को देखते हुए कुमाऊं मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड ने हल्द्वानी और काठगोदाम से कैंची के लिए बस सेवा शुरू की है। केमू के कंपनी अकाउंटेंट ने बताया कि रोजाना पांच से छह बसों को कैंची धाम भेजा जा रहा है। भक्तों की आमद बढ़ने पर अतिरिक्त बसों का संचालन किया जा रहा है। इस सेवा के लिए किराया 110 रुपये रखा गया है।