उत्तराखंड राज्य में स्थित नैनीताल जिले में अक्सर लगने वाले जाम की समस्याओ का समाधान करने और पर्यटको की सहूलियत को देखते हुए काठगोदाम से नैनीताल की ओर जाने वाली टू लेन सड़क को जल्द बनाने की तैयारी की जा रही है। जिसके लिए जिले में 600 करोड़ लागत की अब तक की सबसे बड़ी योजना का आंगणन केंद्र सरकार को भेज दिया गया है।
टू लेन सड़क की स्वीकृति मिल जाने के बाद वन भूमि हस्तांतरण और मुआवजा वितरण प्रक्रिया पूरी होगी। इसके बाद सड़क का काम शुरू किया जाएगा। 33 किलोमीटर सड़क मार्ग में 23 हेक्टेयर वन भूमि भी आ रही है।अमूमन सड़की चौड़ाई 7 मीटर होती है लेकिन टू लेन सड़क की कुल चौड़ाई 12 मीटर रहेगी। 10 मीटर पक्का और शेष दो मीटर नाली पटरी का निर्माण होगा। सड़क के दोनों ओर डेढ़-डेढ़ मीटर के पक्के सोल्डर बनेंगे।
दुर्घटना से बचने के लिए क्रेश बैरियर के अलावा साइनेज रोड, सफेद पट्टी का निर्माण होगा। इन बारे में जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियंता एनएच अरुण कुमार पांडे ने बताया कि चार धाम के बाद नैनीताल जिले का यह पहला बड़ा प्रोजक्ट है जिसे एनएच बना रहा है। सड़क की डीपीआर स्वीकृति के लिए केंद्र को भेज दी गई है। सड़क चार धाम की तर्ज पर बनाई जाएगी।
