पेपर लीक प्रकरण की जांच के लिए गठित एकल सदस्यीय आयोग अब देहरादून में जनसुनवाई करने जा रहा है। आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी 8 अक्टूबर को आईआरडीटी सभागार, सर्वे चौक में संबंधित पक्षों से मुलाकात कर उनकी शिकायतें और तथ्य सुनेंगे। इससे पहले आयोग हल्द्वानी और टिहरी में भी जनसुनवाई कर चुका है। गौरतलब है कि 21 सितंबर को यूकेएसएसएससी परीक्षा में पेपर लीक के आरोप सामने आने के बाद एसआईटी का गठन किया गया था। इस घटना के विरोध में युवाओं ने आठ दिनों तक जोरदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं युवाओं से मुलाकात कर मामले की सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी। इसी के तहत न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी की अध्यक्षता में एकल सदस्यीय आयोग का गठन किया गया, जो अब प्रदेशभर में जनसुनवाई कर रहा है।
