उत्तराखंड: यहां प्रेमिका से बदला लेने के लिए उसके मंगेतर को युवती की न्यूड तस्वीरें भेजने का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शादी का झांसा देकर उसके पर्सनल फोटो व वीडियो बनाये
जानकारी के मुताबिक रामपुर रोड क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रुद्रपुर की एक कंपनी में काम करने वाले कोटद्वार के युवक अखिलेश देवरानी से उसकी दोस्ती थी। आरोप है कि अखिलेश ने शादी का झांसा देकर उसके कुछ पर्सनल फोटो व वीडियो बना लिए। बाद में शादी से इनकार कर दिया। इस बीच रानीखेत निवासी एक युवक से उसका रिश्ता पक्का गया। 16 अप्रैल को सगाई हुई। इसके बाद से अखिलेश आए दिन मैसेज भेजकर धमकाने लगा। परिजनों ने युवक को बुलाया तो उसने लिखित में माफी मांग ली।
मंगेतर ने उससे तोड़ दी शादी
युवती ने बताया कि उसकी शादी की तारीख 12 जून तय हुई। लेकिन आरोप है कि शादी के महज छह दिन पूर्व अखिलेश ने अभिषेक शर्मा नाम की फेसबुक आईडी से उसके मंगेतर और उसके भाई को न्यूड फोटो भेज दिए। जिसके बाद मंगेतर ने उससे शादी तोड़ दी। अब युवती ने पुलिस से आरोपी पूर्व प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।