नैनीताल जिले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां आज दिनांक 19 दिसंबर बुधवार को जिले में स्थित भीमताल में हिंदूवादी संगठन ने मृत युवती के शव को खुटानी चौराहे पर रखकर वन विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन कर मार्ग को चक्का जाम कर दिया। हिंदूवादी संगठनों का कहना है की 13 दिनों के भीतर तीन महिलाओं की आदमखोर वन्य जीव द्वारा हत्या कर दी गई है। लेकिन उसके बाद भी वन विभाग इन घटनाओ को देखते हुए कोई कार्यवाही करने के लिए तैयार नहीं है। यहां के लोग किसान है और अपनी आजीविका को चलाते हैं जिसके चलते वह अपने खेत खलिहानों में जाते हैं जहां पर घात लगाए वन्य जीव उन पर हमला कर रहे हैं।
स्थानीय निवासी मनोज भट्ट ने कहा-
क्षेत्र में आए दिन एक के बाद एक इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रहीं हैं इसके बाद भी वन विभाग की नींद नहीं खुल रही। वन विभाग द्वारा इन वन्य जीवों को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं जा रही। वन विभाग की लापरवाही के चलते आज 20 साल उम्र की निकिता शर्मा को अपनी जान गंवानी पड़ी इसको लेकर आज इनका विरोध भीमताल के खुटानी चौराहे पर किया गया है। जहां पर कई घंटे तक यातायात बंद कर विरोध किया गया। जिसके चलते यहां पर गाड़ियों का जाम लग गया। धरने की सूचना मिलने के बाद भी मौके पर वन विभाग के अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारीयों के न पहुंचने से पूरे कुमाऊं को जाने वाला मार्ग बाधित कर वही प्रदर्शनकारीयों वन विभाग से ठोस कार्यवाही करने की मांग की। ताकि किसानों को इन आदमखोर वन्यजीवों से बचाया जा सके। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट, मनोज भट्ट, आशु पाठक, हेमा मेहरा, लीला जोशी, हंसी जोशी, दिव्या देवी, रवि गौतम, मोहन भट्ट, सौरभ रौतेला, गुड्डू जोशी, रोहित, कमल, दया बोरा, अनीता आर्या आदि लोग मौजूद थे।