उत्तराखंड राज्य में मानसखंड यात्रा के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) टूरिस्टों के लिए मानसखंड यात्रा टूर पैकेज लेकर आया है। यह टूर पैकेज 10 दिन और 11 रात का है। इस टूर पैकेज में भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए यात्रा होगी।
टूर पैकेज में उत्तराखंड की यह खूबसूरत और प्रसिद्ध जगहें होंगी कवर्ड-
इस टूर पैकेज में टूरिस्ट टनकपुर, चंपावत के नदी घाट पर आरती, लोहाघाट, बागेश्वर, पिथौरागढ़, हाट कालिका टेंपल, पाताल भुवनेश्वर, अल्मोड़ा, जागेश्वर धाम, चितई ग्वेल मंदिर, कसार देवी, नंदा देवी मंदिर, कैंची धाम और नानकमत्ता गुरुद्वारा की सैर करेंगे।
IRCTC के इस टूर पैकेज का कुल किराया-
•- IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया स्टैंडर्ड कैटिगिरी में अकेले यात्रा पर 28020 रुपये रखा गया है।
•-डिलेक्स कैटिगिरी का किराया 35340 रुपये रखा गया है।
•-5 से 11 साल के बच्चों का किराया स्टैंडर्ड कैटिगिरी में 28020 रुपये रखा गया है।
•-डिलेक्स कैटिगिरी में 5 से 11 साल के बच्चों का किराया 35340 रुपये रखा गया है।
•-इस टूर पैकेज में टूरिस्टों के रहने और खाने की व्यवस्था आईआरसीटीसी करेगा।
•-IRCTC के इस टूर पैकेज में कुल सीटें 500 हैं।