राज्य में सामने आए अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले की गंभीरता को देखते हुए विशेष अन्वेषण दल (एसआईटी) गठित किया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने इसके गठन के आदेश जारी किए। इस एसआईटी की कमान पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था के हाथों में होगी, जबकि सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इसमें सदस्य रहेंगे। इसके साथ ही शासन द्वारा नामित अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का एक अधिकारी और अपराध पुलिस मुख्यालय का पुलिस उपाधीक्षक भी टीम का हिस्सा होंगे। जांच के दौरान आवश्यकता पड़ने पर दल अन्य कार्मिकों की सेवाएं भी ले सकेगा। गौरतलब है कि इस घोटाले में शुरुआती जांच के बाद 92 संस्थान संदिग्ध पाए गए थे। जिला प्रशासन की जांच में इनमें से 17 संस्थानों में अनियमितताओं की पुष्टि हुई थी। इसके बाद अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने इन संस्थानों का पुनः सत्यापन करने का निर्णय लिया था।
