प्रदेश सरकार ने वन्यजीव हमलों में जान गंवाने वालों के परिजनों को मिलने वाली मुआवजा राशि में वृद्धि कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की कि अब ऐसे मामलों में पीड़ित परिवार को पूर्व में दी जाने वाली 6 लाख रुपये की जगह 10 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। धामी ने यह घोषणा देहरादून चिड़ियाघर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की। उन्होंने कहा कि राज्य के कई हिस्सों में वन्यजीव आबादी वाले क्षेत्रों की ओर बढ़ रहे हैं, जिसके चलते मानव-वन्यजीव संघर्ष बढ़ा है और कई घटनाओं में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2000 से 2024 के बीच प्रदेश में वन्यजीवों के हमले में 1221 लोगों की मृत्यु और 6123 लोगों के घायल होने के मामले सामने आए हैं। इस वर्ष भी कई लोग इन घटनाओं में अपनी जान गवा चुके हैं। गौरतलब है कि अगस्त माह में वन विभाग ने शासन को पत्र लिखकर मुआवजा राशि बढ़ाने का अनुरोध किया था। इसमें अन्य राज्यों का उदाहरण देते हुए बताया गया था कि महाराष्ट्र में 25 लाख, कर्नाटक में 20 लाख और बिहार व ओडिशा में 10 लाख रुपये तक की सहायता राशि दी जाती है।
