उधमसिंह नगर जिले के दोराहा रोड स्थित एक होटल में पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक नाबालिग युवती और एक युवक को आपत्तिजनक स्थिति में पाया। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। साथ ही पुलिस ने युवक और होटल के दो कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर होटल सील की कार्रवाई की है।
न्यूड वीडियो बनाने की बात भी आई सामने
जानकारी के मुताबिक नाबालिग युवती स्कूल जाने के बजाय घर से निकलकर दोस्त के साथ होटल के कमरे में चले गई। इस बीच एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) की प्रभारी बसंती आर्य को बाजपुर दोराहा रोड स्थित कहलो रेस्टोरेंट एंड बार में गड़बड़ी की शिकायत मिली। टीम ने पुलिस के साथ छापा मारा कमरे की तलाशी ली तो एक युवक और नाबालिग युवती आपत्तिजनक हालत में मिले। युवक की पहचान मोहनीश (20) निवासी मुडिया पिस्तौर बाजपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने नाबालिग को कमरा देने के आरोप में होटल के कर्मी परविंदर निवासी मुजफ्फरनगर तथा प्रीतपाल निवासी जसपुर खुर्द को भी हिरासत में लिया है। पुलिस ने इन तीनों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। एएचटीयू प्रभारी बसंती आर्य ने बताया कि कमरे में आपत्तिजनक स्थिति का न्यूड वीडियो बनाने की बात भी सामने आई है।