नैनीताल जिले के भवाली क्षेत्र में स्थित विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम के 15 जून को होने वाले स्थापना दिवस के दृष्टिगत पुलिस ने आज दिनांक 14 जून शुक्रवार से आगामी रविवार तक के लिए रूट प्लान जारी किया है। अगले तीन दिनों तक इसी व्यवस्था के तहत ही वाहन चालकों को आवागमन करना होगा।हल्द्वानी से गुजरने वालों के लिए यह होगी व्यवस्था-
– जारी रूट प्लान के अनुसार हल्द्वानी से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोड़ा जाने वाले यात्री भीमताल मोड़ से वाया भीमताल होते हुए जाएंगे।
– बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले तीनपानी तिराहे से गौला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गंतव्य को जाएंगे।
– रामपुर रोड से नैनीताल जाने वाले पंचायत घर तिराहे से आरटीओ रोड, हनुमान मंदिर, कालाढूंगी बाईपास से वाया कालाढूंगी नैनीताल में प्रवेश करेंगे। भीमताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोड़ा की ओर जाने वाले शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास, गौला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहे पर निकलेंगे।
– कालाढूंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम और अल्मोड़ा जाने वाले ऊंचापुल, लालडांठ तिराहे से कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहे होते हुए जाएंगे। शुक्रवार, शनिवार और रविवार को यात्रा रूट पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा।
पुुलिस की अपील-
अति आवश्यक सेवा वाले वाहन स्वामियों से पुलिस ने अनुरोध किया है कि वे भारी वाहनों की जगह छोटे मालवाहक वाहनों का प्रयोग करें। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा है कि आवश्यक वस्तुओं दूध, सब्जी आदि की पूर्ति छोटे और हल्के वाहनों से करें।