उत्तराखंड राज्य के बहुत से शहरों में मौजूद पर्यटन स्थलों पर पर्यटक नए साल का जश्न मनाने को पहुंचते हैं। राज्यभर के सभी होटल, ढाबों के बंद होने का एक समय तय है जिसकी वजह से यहां पहुंचने वाले कई पर्यटकों को परेशानीयों का सामना करना पड़ता है। जिसको देखते हुए इस साल नए साल पर प्रदेशभर में सभी होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे 24 घंटे तक खुलेंगे। जिसको लेकर श्रम विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पर्यटकों की सुविधा के लिए यह अहम कदम उठाया गया है। एक ओर जहां मौसम विभाग ने प्रदेश में कई स्थानों पर बर्फबारी होने का अनुमान जताया है, तो वहीं प्रदेशभर में कई पर्यटन स्थलों, शहरों में पर्यटक नए साल का जश्न मनाने को पहुंचते हैं। चूंकि, सभी होटल, ढाबों के बंद होने का समय तय है। ऐसे में कई पर्यटकों को परेशानी हो सकती है।