उत्तराखंड राज्य में कई दिनों से उपनल कर्मचारी हड़ताल पर चल रहे है। सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन करते हुए हर साल 20 प्रतिशत मानदेय बढ़ाने सहित कई मांगों पर अमल की मांग कर रहे है। लंबित मांगों को लेकर कर्मचारी बीते दिनों आठ दिन कार्यबहिष्कार पर रहे। इस बीच सरकार की तरफ से प्रदेश के 25 हजार उपनल कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है।

25 हजार उपनल कर्मचारियों का 10 प्रतिशत मानदेय बढ़ेगा। वित्त विभाग से इसकी मंजूरी मिल गई है। सचिव सैनिक कल्याण दीपेंद्र चौधरी ने कहा, जल्द ही मानदेय बढ़ोतरी का शासनादेश जारी कर दिया जाएगा।
