उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित एफआरआई में आयोजित दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन के समापन समारोह में आज 9 दिसंबर को गृहमंत्री अमित शाह अपनी शिरकत देने के लिए पहुंचे। यहां पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गृहमंत्री के देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर जीटीसी हैलीपेड पर स्वागत किया। इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह मंच पर पहुंचे और समारोह के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी। कहा कि आज समारोह का समापन नहीं शुभारंभ है। गृहमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड ही एक ही स्थान है जहां देवीय शक्ति भी है और डेवलेपमेंट भी है। और मुख्यमंत्री धामी ने इसके साथ परफार्मेंस भी जोड़ दी।
