
हेमकुंड साहिब की यात्रा इस सीजन के अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रही है। इस बार मौसम साफ होने पर हेमकुंड दर्शन करने के लिए आने वाले यात्रियों की संख्या भी बढ़ने लगी है। और इस सीजन में अभी तक यहां 1,60800 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। आपकी बता दे की 11 अक्तूबर को हेमकुंड के कपाट शीतकाल तक के लिए बंद कर दिए जाएंगे। और यात्रा में अब दस दिन की ही बची हुई हैं। यात्रा के इन आखरी दिनों ने रफ्तार पकड़ ली है। शनिवार को यहां 960 श्रद्धालुओं ने मत्था टेका जबकि रविवार को 1330 श्रद्धालु मत्था टेकने पहुंचे।