उत्तराखंड राज्य में तीर्थाटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार तीन नए रूटों पर जल्द हेली सेवाएं शुरू की जा रही हैं। जिसको लेकर उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने सर्वेक्षण का कार्य भी पूरा कर लिया है। प्रस्ताव आगे बढ़ाया गया है। प्रदेश में नागरिक उड्डयन विभाग लगातार हेली सेवाओं का विस्तार करने के साथ ही पर्यटन व तीर्थाटन के नजरिए से काम कर रहा है। इस दिशा में ही गूंजी, आदि कैलाश और ओम पर्वत तक हेली सेवाओं के लिए सरकार ने कवायद शुरू की। यूकाडा ने इन सभी क्षेत्रों के लिए सर्वेक्षण का काम पूरा कर लिया है।