सोमवार रात हुई तेज बारिश ने ऋषिकेश–गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग की रफ्तार रोक दी। टिहरी जिले के भिन्नू गदेरे में हाईवे का करीब 40 मीटर हिस्सा बह जाने से यातायात पूरी तरह बंद हो गया है। इसके अलावा नागणी, आमसेरा, बगड़धार और प्लास्डा क्षेत्रों में भी पहाड़ी से भारी मलबा व बोल्डर गिरने के कारण स्थिति और बिगड़ गई है। मार्ग बंद होने से मंगलवार को टिहरी जिले के आगराखाल, हिंडोलाखाल, फकोट, खाड़ी, चंबा, नई टिहरी, गजा और घनसाली जैसे कई कस्बों में अखबार, दूध, सब्ज़ी और अन्य जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति नहीं हो सकी। स्थिति को संभालने के लिए बीआरओ ने सड़क खोलने के प्रयास शुरू कर दिए हैं और दो जेसीबी मशीनें मौके पर लगाई गई हैं। इस बीच, हेंवल नदी के उफान पर आने से तिमलीसेरा में कटाव हुआ, जिससे नदी किनारे बना एक दो मंजिला रेस्टोरेंट और एक मकान पानी में समा गया।
