राजधानी देहरादून में हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार, एक ही रात में आई इस आपदा से अब तक 211 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान दर्ज किया गया है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर स्थिति पर चर्चा की और राहत व मरम्मत कार्यों को तेज़ी से अंजाम देने के निर्देश दिए। सबसे ज्यादा क्षति लोक निर्माण विभाग (लोनिवि), सिंचाई विभाग और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) को हुई है। बारिश की वजह से दून घाटी के कई इलाकों मालदेवता, सहस्रधारा, गुच्चूपानी और टपकेश्वर मंदिर क्षेत्र में सड़कों और पुलों का ढांचा ध्वस्त हो गया। 13 से अधिक पुल टूट गए, जबकि 20 से अधिक छोटी पुलियों को नुकसान पहुंचा। इनमें टोंस नदी पर बना लोनिवि का बड़ा पुल और फनवैली के पास एनएचएआई का पुल भी शामिल है।
विभागवार नुकसान का अनुमान इस प्रकार है-
एनएचएआई – 13.46 करोड़ रुपये
पेयजल निगम – 18.23 करोड़ रुपये
जल संस्थान – 13.31 करोड़ रुपये
सिंचाई विभाग – 64.50 करोड़ रुपये
विद्युत विभाग – 10.63 करोड़ रुपये
शिक्षा विभाग – 4.18 करोड़ रुपये
ग्रामीण विकास विभाग – 4.15 करोड़ रुपये
लोनिवि – 46 करोड़ रुपये
पीएमजीएसवाई – 26.38 करोड़ रुपये
स्वास्थ्य विभाग – 35 लाख रुपये
कृषि विभाग – 54 लाख रुपये
सभी ब्लॉक – 9.23 करोड़ रुपये
