उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग और गौरीकुंड हाईवे पर आज मंगलवार, 8 अगस्त की सुबह भारी भूस्खलन हो गया है। जिसके चलते रामपुर में हाईवे पर एक होटल भर भरा के गिर गया है। फिलहाल पहले ही होटल खाली करा लिया गया था !
वहीं, अगस्त्यमुनि से लेकर सोनप्रयाग के बीच में कई स्थानों पर हाइवे बाधित है। जानकारी मिल रही है कि ये होटल शहर का सबसे पुराने होटलों में से एक था। पहले ही इस होटल को खाली कराया जा चुका था।