उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भूस्खलन से लिपुलेख-तवाघाट सड़क पर भारी मात्रा में मलबा आने से आवाजाही बंद हो गई है। जिसके चलते गुंजी और धारचूला में करीब 300 यात्री फंस गए हैं। बता दें कि पहाड़ी से मलबा आने से 100 मीटर सड़क टूट गई।
सभी को सुरक्षित जगहों पर रहने की सलाह
जिला प्रशासन के हवाले से बताया जा रहा है कि पिथौरागढ़ के बाहरी इलाके में, लिपुलेख-तवाघाट मोटर मार्ग, धारचूला से 45 किमी ऊपर लखनपुर के पास भूस्खलन की वजह 100 मीटर सड़क टूट गई। दो दिनों के बाद सड़क को यातायात के लिए खोल दिए जाने की उम्मीद है। जिससे गुंजी और धारचूला में करीब 300 यात्री फंस गए हैं। पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर सभी को सुरक्षित जगहों पर रहने को कहा है। जरुरत न होने पर यात्रा न करने और अपने वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर पार्क करने की सलाह दी गई है।