सुशीला तिवारी अस्पताल में डॉक्टरों और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्यों की बैठक लेते हुए स्वास्थ मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग को डेंगू को लेकर विशेष सर्तकता बरतने और पर्याप्त इंतजाम रखने के निर्देश दिए। कहा कि 20 अगस्त से 20 सितंबर के दौरान डेंगू के फैलने की आशंका ज्यादा रहती है। मंत्री ने हल्द्वानी के लिए उपलब्ध 1200 मच्छदानियों को झुग्गी बस्तियों में बांटने को कहा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता की जरूरत है। उन्होंने आशा वर्करों की मदद से डेंगू से बचाव पर जोर दिया। उन्होंने अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज की स्थितियों के बारे में भी वहां के प्राचार्यों से जानकारी ली।