नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र से जुड़ा एक बड़ा सड़क हादसा सामने आ रहा है। यहां एक डिलीवरी बॉय डिलीवरी करने के बाद घर लौट रहा था तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। वहीं बाइक में बैठा दूसरा युवक बाल-बाल बच गया। बताया जा रहा है की बैकुंठपुर शक्तिफार्म सितारगंज निवासी उदय उम्र 20 साल दुकानों में डिलीवरी का काम करता था। जब दुकानों में डिलीवरी देने के बाद अपने दोस्त के साथ घर लौट रहा था।
इसी दौरान हराई खत्ता के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और वह ट्रक के नीचे आ गया। स्थानीयों ने उसे एंबुलेंस से सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमाॅर्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पिता ने बताया कि उदय की एक साल पहले ही शादी हुई थी। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।