उत्तराखंड राज्य में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में लगातार आए दिन गुलदार से जुडी खबरे सामने आ रही है। ऐसी ही एक खबर राज्य के श्रीनगर से जुडी उत्तराखंड आ रही है। यहां परिजनों की आंख के सामने घर के आंगन में खेल रहे चार साल के मासूम को गुलदार उठा ले गया।
मासूम का शव घर से कुछ दूर झाड़ियों से बरामद किया गया है। इस घटना के बाद से वहां के स्थानीय लोगो में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग शाम होते ही खुद को अपने ही घर में कैद कर ले रहे। लोगो का संध्या के बाद घरों से बाहर निकलना दुशवार हो गया है।
जानकारी के मुताबिक-
मिली हुई जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि बच्चा घर के आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान एक गुलदार पहुंचा और मासूम पर झपट पड़ा। जब तक परिजन वहां पर आते इससे पहले गुलदार मासूम को लेकर भाग निकला। घटना रात 9 बजे की है जब उत्तराखंड में श्रीनगर के ग्रास हाउस रोड पर रहने वाले सलामुद्दीन का छोटा बेटा आंगन में खेल रहा था।
यहां पर गुलदार ने चार साल के बच्चे अयान को अपना निवाला बना लिया। परिजन और अन्य लोग उसके पीछे दौड़े, लेकिन तब तक गुलदार गायब हो चुका था। घर से करीब 20 मीटर दूर अयान का खून से लथपथ शव मिला। बच्चे का शव घर से कुछ दूर झाड़ियों से बरामद हुआ।