उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून में रविवार को गलज्वाड़ी के पास जंगल में स्थित मडारी गांव की गुज्जर बस्ती में गुलदार ने 10 साल के मासूम को देर रात अपना निवाला बना लिया। बताया जा रहा है कि 10 साल का रियासत देर रात घर के पास ही लघुशंका करने गया था। जहां झाड़ियों में घात लगाकर बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। बच्चे कि चीखने की आवाज़ सुनते ही बच्चे के माता-पिता और अन्य लोगों ने गुलदार के जबड़े से बच्चे को छुड़ाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक बच्चे ने दम तोड़ दिया और गुलदार बच्चे को वहीं छोड़कर जंगल में भाग गया।

बुरी तरह घायल बच्चे को जब तक अस्पताल ले जाया जाता, उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बस्ती में बच्चे की मौत से कोहराम मचा हुआ है। वहीं इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग अपने घरों से बाहर निकलने में घबरा रहे है। पुलिस और वन विभाग की टीम गश्त में जुटी हैं। बच्चे के शव को ले जाने को ले कर बस्तीवासियों ने देर रात जमकर हंगामा किया। पुलिस के साथ झड़प की भी सूचना है।
