प्रदेश में अब दिवाली के बाद ग्राम पंचायत सदस्यों के खाली पदों पर उपचुनाव कराए जाएंगे। पहले यह चुनाव 15 अक्तूबर तक संपन्न कराने की तैयारी थी और इसके लिए सरकार की मंजूरी भी मिल चुकी थी, लेकिन अब कार्यक्रम आगे बढ़ा दिया गया है। पंचायती राज सचिव चंद्रेश कुमार ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार प्रदेश की त्रिस्तरीय पंचायतों में (हरिद्वार को छोड़कर) कुल 55,587 ग्राम पंचायत सदस्य पदों पर चुनाव प्रस्तावित थे। हालांकि, कई क्षेत्रों में ग्रामीणों की उदासीनता के कारण 33,114 पदों के लिए नामांकन नहीं हो सका। यही वजह है कि अब इन पदों पर उपचुनाव दिवाली के बाद आयोजित किए जाएंगे।
