उत्तराखंड में बारिश से बंद होती सड़कों को देखते हुए सरकार ने राज्य भर की गर्भवतियों को प्रसव से एक सप्ताह पूर्व अस्पताल पहुंचाने का निर्णय लिया है। जिन स्थानों तक संभव होगा वहां से गर्भवतियों को एम्बुलेंस के जरिए नहीं तो हेली एम्बुलेंस से एयर लिफ्ट कराया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए सभी सरकारी अस्पतालों में प्रबंध किए हैं. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को रहने के लिए कई गेस्ट हाउस में भी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. उत्तराखंड में इन दिनों बारिश और बरसात का दौर जारी है, ऐसे में अपना इलाज कराने के लिए लोगों को जिन सड़कों से गुजरना पड़ता है वह सड़क के अधिकतर टूटी हुई है. जिसकी वजह से गर्भवती महिलाओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
इस समस्या का हल निकालने के लिए अब उत्तराखंड सरकार ने बड़ा कदम उठाया है.
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि हम ऐसी महिलाओं को उनकी डिलीवरी से लगभग 1 सप्ताह पूर्व किसी धर्मशाला या होटल में ठहराने की व्यवस्था करेंगे ताकि पहले से ही हम उन महिलाओं के लिए अच्छी व्यवस्था कर सकें जो गर्भवती है क्योंकि आखिरी वक्त पर गर्भवती महिला को खराब सड़कों से ले जाने में जच्चा बच्चा दोनों को ही खतरा हो सकता है।