कोटद्वार: एथलीट अंकिता ध्यानी ने 26 वीं राष्ट्रीय सीनियर फेडरेशन कप में कमाल करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ वह आगामी एशियन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए क्वालीफाई हो गई हैं।
थाइलैंड में आयोजित एशियन एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता में करेंगी प्रतिभाग
बता दें कि अंकिता ध्यानी गोल्डन गर्ल के नाम से जानी जाती हैं। वह जनपद पौड़ी गढ़वाल की जयहरीखाल ब्लॉक की निवासी हैं। अंकिता ने 26 वीं राष्ट्रीय सीनियर फेडरेशन कप में 1500 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर थाइलैंड में 12-16 जुलाई को आयोजित होने वाली एशियन एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है। बता दें कि मौजूदा समय में अंकिता बेंगलुरू में राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में आगामी प्रतियोगताओं के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।