उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन का शुभारंभ कर पीएम मोदी ने अपने भाषण में मेक इन इंडिया की तरह वेड इन इंडिया चलाने की बात कही। उन्होंने कहां जिस तरह मेक इन इंडिया चाल रहा वैसे ही वेड इन इंडिया चलाया जाए। साथ ही उन्होंने कहां आप कुछ निवेश कर पाओ या नहीं लेकिन अपने परिवार की एक डेस्टिनेशन वेडिंग अगले पांच साल में उत्तराखंड में करें। अगर पांच साल में पांच हजार डेस्टिनेशन वेडिंग भी उत्तराखंड में हुई तो ये एक नया क्षेत्र खड़ा हो जाएगा। देश के धन्ना सेठ इस बारे में सोचेंगे तो बड़ा बदलाव आएगा।
