उत्तराखंड राज्य में आयोजित दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन में बाबा रामदेव ने कहा कि स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा तक की उत्तराखंड में अपार संभावनाएं हैं। बाबा रामदेव ने सभी कंपनियों से आह्वान किया कि सभी अपने सीएसआर से यहां स्कूल बनाएं। और उन्होंने देहरादून के एयरपोर्ट को 24 घंटे के लिए खोले जाने की मांग की। कहा कि इससे उद्योगपतियों को और आसानी होगी। साथ ही बाबा रामदेव ने कहा कि हमने अब तक उत्तराखंड में बड़ा निवेश किया है। पतंजलि 10 हजार करोड़ का निवेश करेगा और 10 हजार लोगों को रोजगार देगा। मैं सभी कॉरपोरेट हाउस से आह्वान करता हूं कि अपना एक कॉरपोरेट हाउस उत्तराखंड में भी बना लो, आपकी उम्र बढ़ जाएगी।
