हरिद्वार: आज यानी मंगलवार को गंगा दशहरा स्नान पर्व मनाया जा रहा है। जिसके चलते हरिद्वार सहित उत्तराखंड के विभिन्न गंगा घाटों पर सुबह से ही श्रृद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। दूर दूर से लोग मां गंगा का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं। श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की आशंका के चलते प्रशासन चौकन्ना हो गया है।
अनुशासन और सेवा भाव से डटी करने के निर्देश
भारी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे हैं जिसके चलते हरिद्वार की लगभग सभी पार्किंग फुल हो गई है। होटल, गेस्ट हाउस व धर्मशालाओं के कमरे सोमवार को फुल हो गए। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के मद्देनजर दो दिनी स्नान पर्व को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पूरा मेला क्षेत्र चार सुपर जोन, 16 जोन व 37 सेक्टरों में बांटा गया है। एसएसपी अजय सिंह ने ब्रीफिंग लेते हुए पुलिसकर्मियों को अनुशासन और सेवा भाव से डटी करने के निर्देश दिए।
सादे कपड़ों में एलआइयू व चेतक पुलिसकर्मी तैनात
स्नान के दौरान यातायात, सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को लेकर ब्रीफिंग के दौरान एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि ट्रैफिक प्लान को धरातल पर लागू कराएं। मेले के दौरान अफवाहों से अक्सर बड़ी दुर्घटनाएं होती हैं, अफवाहें रोकने के लिए सादे कपड़ों में एलआइयू व चेतक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाए। बता दें कि हरकी पैड़ी के मुख्य घाट, मनसा देवी व चंडी देवी मंदिर में भीड़ का अत्याधिक दबाव रहता है। मंदिरों और घाटों को निरंतर खाली कराने के निर्देश दिए गए हैं ताकि भगदड़ की संभावना न रहे।