ऋषिकेश से एटीएम बदलकर नकदी चुराने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से चोरी की स्कूटी, 40 एटीएम कार्ड और 50 हजार बरामद हुए हैं।
दो मामलों में हुई थी शिकायत
जानकारी के मुताबिक दो मई को प्रदीप उनियाल निवासी सीपीडब्ल्यूडी कॉलोनी देहरादून ने तहरीर देकर बताया कि 30 अप्रैल को वह घंटाघर स्थित पीएनबी एटीएम में कैश निकालने गए थे। इस दौरान एक व्यक्ति ने खुद को बैंक का गार्ड बताकर मदद के बहाने खाते से 36 हजार निकाल लिए। वहीं एक अन्य मामले में रविन्द्र सिंह निवासी रतूड़ा रुद्रप्रयाग ने भी 65 हजार निकालने की शिकायत की थी।
ऐसे दिया घटना को अंजाम
जिसके बाद पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान स्कूटी सवार सोनू उर्फ कमल गुप्ता पुत्र मिठ्नलाल निवासी शेरपुर पटेलनगर देहरादून को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी खुद को एटीएम का गार्ड बताकर कार्ड बदल देता था और बाद में नकदी निकाल फरार हो जाता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।