उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि तब अनुच्छेद 370 लगाना भूल नहीं, उस समय की ऐतिहासिक जरूरत थी। अब केंद्र सरकार को पाक अधिकृत कश्मीर पीओके के कांटे को निकाल देना चाहिए। इस काम के लिए पूरा देश सरकार के साथ है। साथ ही यह भी कहां की सुप्रीम कोर्ट ने इस देश के एक और कटु प्रसंग का सर्व स्वीकार्य समाधान निकाला है, इसके लिए कोर्ट को धन्यवाद दिया जाना चाहिए।
