पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ आज मसूरी में माल रोड सुधारीकरण के कार्य में हो रहे विलंब को लेकर गांधी चौक पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
जिनके कारण हो रहा विलंब उन पर हो कार्यवाही
पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री काल में मसूरी के लिए विभिन्न योजनाएं स्वीकृत की गई थी। लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी उन योजनाओं पर काम नहीं हुआ है। पर्यटन सीजन चरम पर है और सरकार मसूरी की ऐतिहासिक माल रोड के गड्ढे भरने का काम भी नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के कारण मसूरी माल रोड के सुधारीकरण के कार्य में विलंब हो रहा है उनके खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए।
कभी भी जान-माल की हानि हो सकती है
साथ ही हरीश रावत ने कहा कि मसूरी से देहरादून को जोड़ने वाले एकमात्र मार्ग पर गलोगी धार से हर साल मलबा गिरता रहता है, जो एक खतरे का संकेत है। पर्यटन सीजन शुरू होने को है ऐसे में यहां कभी भी जान-माल की हानि हो सकती है। सरकार अभी तक इसकी मरम्मत भी नहीं करा सकी है।
15 दिन का अल्टिमेटम दिया
रावत ने सरकार को मसूरी की समस्याओं के समाधान के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि अगर मसूरी में हो रहे निर्माण कार्यों को 15 दिन के भीतर पूरा नहीं किया जाता है तो कांग्रेस भारी संख्या में मसूरी से देहरादून तक पैदल मार्च आयोजित कर भाजपा सरकार को जगाने की कोशिश करेगी।
यह लोग रहे मौजूद
धरना प्रदर्शन में पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल, मेघ सिंह कंडारी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण, मसूरी कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अमित गुप्ता, महिला अध्यक्ष जसवीर कौर, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी,आशीष गोयल, शलभ गर्ग शहर व कैंट बोर्ड के सभासदगण, मसूरी के राज्य आंदोलनकारी, व्यापार संघ, होटल एसोसिएशन, मजदूर संघ, पटरी व्यापारी एवं होटल वर्कर एसोसिएशन समेत स्थानीय लोग मौजूद रहे।