हरिद्वार: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से कराई गई वन दारोगा भर्ती लिखित परीक्षा में अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहे उसके भाई को कक्ष निरीक्षक ने पकड़ लिया। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ नकल विरोधी कानून व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके भाई की तलाश की जा रही है।
उपस्थिति पंजिका और आइडी प्रूफ के मिलान पर हुआ शक
जानकारी के मुताबिक मामला ज्वालापुर के सीतापुर स्थित राजकीय इंटर कालेज में बने परीक्षा केंद्र का है। यहां वन दरोगा लिखित परीक्षा के दौरान आयोग की उपस्थिति पंजिका और आइडी प्रूफ के मिलान पर एक अभ्यर्थी पर शक हुआ। बारीकी से पड़ताल में सामने आया कि आयोग की उपस्थिति पंजिका और एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी का नाम राहुल सैनी है, जबकि परीक्षा देने वाला युवक अंकित सैनी है। पूछताछ में युवक ने बताया कि राहुल उसका बड़ा भाई है। वह उसके बदले परीक्षा देने आया है। जिसके बाद केंद्र व्यवस्थापक दिनेश सिंह चौहान की ओर से पुलिस प्रशासन व आयोग को सूचना दी गई।
पूरी तैयारी के साथ किया फर्जीवाड़ा
बता दें कि इसके लिए दोनों भाइयों ने पूरी तैयारी की थी। चूंकि, परीक्षा में राहुल की जगह अंकित को बैठना था इसलिए आवेदन फार्म से लेकर एडमिट कार्ड पर अंकित का ही फोटो भेजा गया। परीक्षा शुरू होने पर कक्ष निरीक्षक ने सभी अभ्यर्थियों से आइडी प्रूफ मांगा। उसमें अंकित का असल नाम दर्ज था। यहीं से दोनों भाइयों का फर्जीवाड़ा पकड़ में आ गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी के बड़े भाई के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।