उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं मंडल के कई जिलों में बारिश के साथ अंधड़ का पूर्वानुमान जारी किया गया है। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में आज 14 अप्रैल के लिए अपडेट सामने आया है। उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज 14 अप्रैल रविवार से मौसम का मिजाज बदल जाएगा। 14 अप्रैल को कुमाऊं के खासतौर पर जिलों पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और बागेश्वर में आकाशीय बिजली और तेज अंधड़ के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। इसके बाद 15 अप्रैल को भी अनके स्थानों में तेज गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। जबकि 16 अप्रैल को बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। तीन दिन लगातार मौसम करवट बदलेगा। लेकिन 17 अप्रैल के बाद कुमाऊं में मौसम साफ और शुष्क रहने की संभावना है।