उत्तराखंड राज्य में स्थित विश्वविद्यालयों एवं डिग्री कॉलेजों में पहली बार एक साथ बीएड, शोध एवं विधि में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए शासन स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। बीएड में प्रवेश के लिए श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय को नोडल बनाया गया है। जबकि शोध में प्रवेश के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय पूरे प्रदेश में एक साथ परीक्षा कराएगा। एसएसजे विवि अल्मोड़ा विधि में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित कराएगा। आपको बता दे कि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय टिहरी, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल एवं एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा और इनसे संबद्ध कॉलेजों में बीएड के प्रवेश के लिए एक साथ परीक्षा होगी। इसी तरह से शोध में प्रवेश के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल समर्थ पोर्टल से ऑनलाइन परीक्षा कराएगा। शोध में प्रवेश के लिए राज्य के दून विश्वविद्यालय, उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी हल्द्वानी, एसएसजे परिसर अल्मोड़ा, कुमाऊं विवि नैनीताल एवं श्रीदेव सुमन विवि टिहरी तथा संबद्ध डिग्री कॉलेजों में एक साथ परीक्षा होगी। जबकि साक्षात्कार की प्रक्रिया संबंधित विश्वविद्यालयों में ही आयोजित की जाएगी।