उत्तराखंड राज्य में आज 1 फरवरी गुरुवार को मौसम काफी बदलाव देखने के लिए मिल रहा है। जहां ओर मैदानी इलाकों में कोहरे और हल्की बारिश का दौर जारी है वहीं प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला देखने के लिए मिल रहा है। उत्तराखंड के चकराता क्षेत्र में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
सुबह सात बजे चकराता के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो गई जो दोपहर बाद तक रुक रुककर जारी रही। स्थानीय लोगों ने बर्फबारी का जमकर आनंद उठाया। पर्यटन व्यावसायियों ने उम्मीद जताई जा रही है कि बर्फबारी के बाद पर्यटक चकराता पहुंचना शुरू हो जाएंगे। वहीं बर्फबारी से स्थानीय बागवानों को भी बड़ी राहत मिली है।
अगर मौसम ऐसे ही बना रहा तो रात या अगले दिन सुबह चकराता बाजार में बर्फबारी के आसार हैं। चकराता के लोखंडी, लौहारी, बुधेर, देवबन, मुंडाली, खड़बा, कनासर में बर्फबारी शुरू हो गई। करीब 20 मिनट तक बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा।