हल्द्वानी: पुलिस ने अग्निवीर में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी सूबेदार गोविंद सिंह नवाल को गिरफ्तार कर लिया है। वह अपने दो साथियों के साथ मिलकर लोगों को ठगता था। मौके पर आरोपी के पास से कई बच्चों के शैक्षिक प्रमाणपत्र, अग्निवीर परीक्षा का पहचानपत्र, फर्जी आर्मी पहचान पत्र समेत कई डॉक्यूमेंट और एक कार बरामद हुई है।
दो साथी पहले ही हों चुके हैं गिरफ्तार
पुलिस ने खुद को सूबेदार बताने वाले फर्जी सूबेदार गोविंद सिंह नवाल के दो साथी विक्की मंडल और पंकज सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अब सरगना फर्जी सूबेदार भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी गोविंद सिंह नयाल के द्वारा अग्नीवीर भर्ती परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से पास कराने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की जाती थी। जिसका नंबर आ जाता था उससे लाखों रुपए ले लिए जाते थे वहीं जिसका नाम नहीं आता था उससे ऑरिजनल दस्तावेज लौटाने के नाम पर ठगी की जाती थी। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।