उत्तराखंड राज्य में मई के महीने से बिजली की दरो में गिरावट आयी हैं। यूपीसीएल ने फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट (एफपीपीसीए) के तहत बिजली दरों में औसत 89 पैसे प्रति यूनिट की छूट का ऐलान किया है। आने वाले बिल में उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।
उपभोक्ता श्रेणी – प्रति यूनिट छूट(पैसे में)
घरेलू – 26 से 71
अघरेलू – 103
गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी – 97
प्राइवेट ट्यूबवेल – 31
कृषि गतिविधियां – 44 से 51ए
लटी इंडस्ट्री – 95
एचटी इंडस्ट्री – 95
मिक्स लोड – 89
रेलवे ट्रैक्शन – 89
ईवी चार्जिंग स्टेशन – 89
अन्य निर्माण के लिए अस्थायी आपूर्ति – 110
