उत्तराखंड राज्य में आगामी 19 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। जिसके चलते मतदान समाप्ति से 48 घंटे पहले आज यानी 17 अप्रैल बुधवार को शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार का सिलसिला थम जाएगा। वहीं उत्तराखंड राज्य के ऊधम सिंह नगर, चंपावत, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और चमोली जिलों से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमाएं भी आज शाम पांच बजे से सील हो जाएंगी। वहीं, 17 अप्रैल शाम पांच बजे से 19 अप्रैल को मतदान संपन्न होने तक उत्तराखंड में शराब बंदी यानी ड्राई डे होगा।