उत्तराखंड राज्य में पिछले दिनों अंधड़ और ओलावृष्टि के चलते कुमाऊं मंडल के दो जिलों में 33 फीसदी से अधिक फसलों को नुकसान पहुंचा है। जबकि अन्य जिलों में 33 फीसदी से कम फसलें प्रभावित हुई हैं। कृषि विभाग की ओर से इस संबंध में अनंतिम रिपोर्ट जारी की गई है। सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक बागेश्वर जिले में गेहूं, मसूर, सरसों के अलावा सब्जियों को नुकसान पहुंचा है। यहां 7.38 हेक्टेयर भूमि पर खड़ी फसलों को और पिथौरागढ़ जिले में गेहूं और मसूर की 26 हेक्टेयर में खड़ी फसल को 33 फीसदी से अधिक क्षति पहुंची है। संयुक्त निदेशक के मुताबिक अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में फसल को इससे कम नुकसान हुआ है।
