उत्तराखंड राज्य में मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है। राज्य के पर्वतीय इलाकों से लेकर मैदानी इलकों तक भारी बारिश अपना कहर बरपा रही है। इसी बीच भारी की वजह से अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने से बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के कार्यों के लिए बनाया गया वैकल्पिक मार्ग बह गया है। जिससे इस क्षेत्र में रिवर फ्रंट का कार्य बंद हो गया है। यहां पर कंपनी की कुछ मशीनें भी फंसी हुई हैं। कार्यदायी संस्था की ओर से यहां पर वैकल्पि मार्ग तैयार किया जा रहा है।
