उत्तराखंड राज्य में इस साल बारिश और बर्फबारी न होने की वजह से नैनीताल जिले कीभीमताल, सातताल और नौकुचियाताल और नैनीझील का जलस्तर गिरने लगा है। जिसने सभी की चिंता बढ़ा दी है। झीलो का जलस्तर गिरने से किनारे साफ नजर आने लगे हैं। इस गिरते जलस्तर ने पर्यटन कारोबारियों, किसानों की चिंता बढ़ाने के साथ सिंचाई विभाग और जल संस्थान की चुनौतियां भी बड़ा दी हैं।
झीलों का जलस्तर-