उत्तराखंड राज्य के गोविंदघाट क्षेत्र में रुक-रुककर हो रही भारी बारिश से हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर भूस्खलन की घटनाएं होने लगी हैं। पुलना में अचानक पहाड़ी से भूस्खलन हो गया। इससे मलबा और बोल्डर सड़क पर आ गए। पहाड़ी से हुए भूस्खलन की चपेट में आने से जहां एक महिला घायल हो गई, उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में भर्ती कराया गया है। वहीं बोल्डर गिरने से एक कार व स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। भूस्खलन से जिला पंचायत के टिन शेड को भी भारी नुकसान पहुंचा है।