उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं में स्थित हल्द्वानी शहर में भारी बारिश के चलते देवखड़ी नाला उफान पर आ गया। जिसके चलते जीएसटी ऑफिस के पास वहां से गुजर रही दो कारें नाले के बहाव में बह गई और पास ही रेलिंग में जाकर रुक गई। करीब एक घंटे तक दो वाहनों में तीन लोग फंसे रहे। पानी का बहाव कम होने पर कार चालक वहां से निकल पाए। सूचना पर पहुंची पुलिस की पीसीआर ने बाद में ट्रैफिक रुकवा दिया। पानी कम होने के बाद ट्रैफिक शुरू किया गया।