उत्तराखंड राज्य में जहां एक ओर तेज ओलावृष्टि और बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं किसानों के खेतों में फसलों और फलों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। बड़े-बड़े ओलों को देखकर हर कोई हैरान हो गया। काश्तकारों का कहना है कि ओलों का साइज 50 ग्राम से अधिक का था। इनसे कारों के शीशे, होम स्टे की छतों पर लगे सोलर पंप और पॉलीहाउस तक में छेद हो गए। वहीं दिन में अंधेरा होने के चलते वाहन चालकों को लाइट जलाकर गुजरना पड़ा। भीमताल, भवाली, मेहरागांव, अलचौना, चाफी, जंगलियागांव, धारी, धानाचूली, जंतवालगांव और बेतालघाट के गांवों में आलू, टमाटर, शिमला मिर्च, बैंगन, बीन, आडू़, प्लम, खुबानी आदि फसलों और फलों को ओलावृष्टि से नुकसान पहुंचा है। वहीं भीमताल ब्लॉक रोड, मेहरागांव और खैरना में जलभराव से दुकानों में पानी घुसने से व्यापारी परेशान रहे।
